मुंबई : बेस्ट बसों का किराया शुक्रवार से दोगुना हो जाएगा
मुंबई : बेस्ट बसों का किराया शुक्रवार से दोगुना हो जाएगा
मुंबई, आठ मई (भाषा) महाराष्ट्र के सरकारी निकाय बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि मुंबई में नौ मई से बसों का किराया दोगुना हो जाएगा।
मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) की ओर से किराये में अनुमोदित संशोधन के मुताबिक, गैर-एसी और एसी बसों के लिए न्यूनतम किराया (पांच किलोमीटर तक की दूरी के लिए) क्रमशः 10 रुपये और 12 रुपये होगा।
मौजूदा समय में गैर-एसी और एसी बसों के लिए न्यूनतम किराया क्रमश: पांच रुपये और 12 रुपये है।
भाषा पारुल अविनाश
अविनाश

Facebook



