मुंबई : इमारत की 23वीं मंजिल से कूदी महिला, मौत

मुंबई : इमारत की 23वीं मंजिल से कूदी महिला, मौत

मुंबई : इमारत की 23वीं मंजिल से कूदी महिला, मौत
Modified Date: May 27, 2025 / 12:35 pm IST
Published Date: May 27, 2025 12:35 pm IST

मुंबई, 27 मई (भाषा) पूर्वी उपनगर विक्रोली में 25 वर्षीय महिला ने एक इमारत की 23वीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात कन्नमवार नगर इलाके में घटी।

उन्होंने बताया कि मृतक हर्षदा टेंडोलकर मानसिक रूप से परेशान थी, लेकिन फिलहाल उसके इस कदम का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि टेंडोलकर 23वीं मंजिल से कूदी और नीचे खड़ी मोटरसाइकिल पर गिरी। उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और प्रारंभिक सूचना के आधार पर मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में