महेश मांजरेकर ‘बिग बॉस मराठी’ सीजन तीन के साथ कर रहे हैं वापसी

महेश मांजरेकर 'बिग बॉस मराठी' सीजन तीन के साथ कर रहे हैं वापसी

Modified Date: June 21, 2021 / 08:58 pm IST
Published Date: June 21, 2021 8:58 pm IST

मुंबई, 21 जून (भाषा) अभिनेता-फिल्मकार महेश मांजरेकर रियलिटी टेलीविजन शो ‘बिग बॉस’ के मराठी संस्करण के नवीनतम सत्र के मेजबान के रूप में वापसी करने जा रहे हैं।

अभिनेता ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। मांजरेकर 2018 में इसके पहले संस्करण से ही कलर्स मराठी चैनल पर इस शो को पेश करते आ रहे हैं। मांजरेकर ने सोमवार को शो के अगले सीजन का 30 सेकेंड का टीजर साझा किया।

बासठ वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं इसके साथ वापस आ रहा हूं… तैयार हो जाइए। ‘बिग बॉस मराठी’ 3 जल्द आ रहा है।’ शो का तीसरा सीज़न कथित तौर पर पिछले साल आने वाला था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसमें देरी हुई।

 ⁠

साल 2018 में ‘बिग बॉस मराठी’ का सीजन एक अभिनेता मेघा ढाडे ने जीता था, जबकि एमटीवी रोडीज के सेमीफाइनल में पहुंचे शिव ठाकरे ने दूसरा सीजन जीता था। शो के हिंदी संस्करण की मेजबानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान करते हैं।

भाषा कृष्ण दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में