Massage Home Service Female/Image Source: @gharkekalesh
मुंबई: Massage Home Service: मुंबई के वडाला इलाके में अर्बन कंपनी ऐप के जरिए बुक की गई मसाज सर्विस के दौरान एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मसाज सर्विस देने वाली महिला पर मारपीट, बाल खींचने और चेहरे पर मुक्के मारने का आरोप लगाया है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों महिलाओं के बीच तीखी बहस के बाद हाथापाई होती दिखाई दे रही है।
Massage Home Service: जानकारी के मुताबिक 46 वर्षीय महिला ने कंधे की अकड़न से राहत पाने के लिए अपने वडाला स्थित घर पर अर्बन कंपनी ऐप के जरिए मसाज सर्विस बुक की थी। मसाज करने वाली महिला तय समय पर तो पहुंच गई, लेकिन सर्विस शुरू होने से पहले ही दोनों के बीच विवाद हो गया। पीड़िता का आरोप है कि मसाज करने वाली महिला अपने साथ बड़ा मसाज बेड लेकर आई थी जिस पर उसने आपत्ति जताई। साथ ही, उसका व्यवहार भी महिला को अनुचित लगा, जिसके चलते उसने तुरंत सेशन कैंसिल करने का फैसला किया और ऐप पर रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी।
Kalesh b/w Urban Company employee and Customer over A therapist from the home-service platform ‘Urban Company’ had arrived to provide a massage, but when the therapist reached for the massage session, the woman canceled her session.
pic.twitter.com/jsAzWNuClM— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 23, 2026
Massage Home Service: आरोप है कि बुकिंग रद्द होने से नाराज मसाज करने वाली महिला भड़क गई और पहले गाली-गलौज करने लगी, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। पीड़िता के अनुसार, मसाज करने वाली महिला ने उसके बाल खींचे, चेहरे पर मुक्के मारे और जमीन पर धक्का दिया, जिससे उसके शरीर पर कई खरोंचें आ गईं। जब महिला के बेटे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपी महिला ने उसे भी धक्का देकर दूर कर दिया। इस दौरान बेटे ने चिल्लाते हुए कहा कि मसाज करने वाली महिला ने घर में घुसकर उसकी मां के साथ मारपीट की।
घटना के बाद पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी महिला मौके से फरार हो गई। वडाला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पुलिस को ऐप पर मसाज करने वाली महिला की पहचान और नाम को लेकर कुछ तकनीकी त्रुटियां भी मिलीं जिन्हें बाद में ठीक किया गया।