Mumbai Fire News | Image Source | ANI
मुंबई: Mumbai Fire News: शहर में एक बार फिर आग की घटना से हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह एक कपड़े के शो रूम में भीषण आग लग गई जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
Mumbai Fire News: यह शो रूम एक बहुमंजिला इमारत में स्थित है जिसमें आग तेजी से फैलने लगी। समय रहते कार्रवाई करते हुए करीब 20 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। इनमें कर्मचारी और कुछ ग्राहक शामिल हैं जिन्हें फायर ब्रिगेड की टीम ने बहादुरी से बाहर निकाला।
#WATCH | मुंबई: पेडर रोड पर लगी आग की घटना पर महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा, “आज सुबह करीब 6.30-7 बजे सुख शांति बिल्डिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई… इस बिल्डिंग में कई वरिष्ठ नागरिक रहते हैं, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है… आग लगने के कारणों की जांच की… https://t.co/wojcRzWQn2 pic.twitter.com/ZFMkAzqNAC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2025
Mumbai Fire News: दमकल विभाग के जवानों ने मौके पर मोर्चा संभाल रखा है और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन बिल्डिंग में फंसे कुछ लोगों को धुएं के कारण सांस लेने में तकलीफ की शिकायत है, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।