Online Sex Racket: होटल में चल रहा था ऑनलाइन सेक्स रैकेट, डिमांड पर घंटों के हिसाब से बुकिंग होती थी लड़कियां, ग्राहक से लेते थे इतने रुपए

Online Sex Racket: होटल में चल रहा था ऑनलाइन सेक्स रैकेट, डिमांड पर घंटों के हिसाब से बुकिंग होती थी लड़कियां, ग्राहक से लेते थे इतने रुपए

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 09:41 PM IST

Online Sex Racket/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुंबई में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
  • डमी कस्टमर बनकर पुलिस ने रचा जाल,
  • महिला सरगना रंगे हाथों पकड़ी गई

मुंबई: Online Sex Racket: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला लंबे समय से होटलों और लॉज में युवतियों को सप्लाई कर सेक्स रैकेट चला रही थी। वर्सोवा पुलिस स्टेशन की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अंधेरी वेस्ट के एक होटल में छापेमारी कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान डमी कस्टमर बनकर पूरे गिरोह को पकड़ने की रणनीति तैयार की, जिसके तहत महिला सरगना को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। मौके से चार महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर पुलिस स्टेशन लाया गया।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए चल रहा था रैकेट (Mumbai sex racket)

Online Sex Racket: पुलिस जांच में सामने आया कि अंबरनाथ निवासी अलमेलु पटेल उर्फ ज्योति मधु कांबले ऑनलाइन माध्यम से यह सेक्स रैकेट संचालित कर रही थी। वह सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए ग्राहकों से संपर्क करती थी और फिर लड़कियों को विभिन्न गेस्ट हाउस, लॉज और होटलों में भेजकर मोटी रकम वसूलती थी। जानकारी पुख्ता होने पर पुलिस ने विशेष टीम गठित की और ज्योति से डमी कस्टमर बनकर संपर्क किया। योजना के अनुसार, ज्योति जैसे ही अंधेरी वेस्ट स्थित जेपी रोड के एक होटल में चार युवतियों के साथ पहुंची और पैसों का लेन-देन करने लगी, तभी पहले से घात लगाए पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा।

20 से 25 वर्ष की चार महिलाएं रेस्क्यू (hotel sex racket bust)

Online Sex Racket: पुलिस के अनुसार, रेस्क्यू की गई महिलाओं की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। सभी को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी ज्योति लंबे समय से इस अवैध धंधे में सक्रिय थी। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और रैकेट कितने बड़े स्तर पर फैला हुआ था। वर्सोवा पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 143(3) और पीआईटीए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

“Mumbai Sex Racket” मामले में मुख्य आरोपी कौन है?

मुख्य आरोपी अंबरनाथ निवासी अलमेलु पटेल उर्फ ज्योति मधु कांबले है, जो सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप्स के जरिए सेक्स रैकेट चलाती थी।

“Mumbai Sex Racket” में पुलिस ने कितनी महिलाओं को रेस्क्यू किया?

पुलिस ने 20 से 25 वर्ष आयु वर्ग की चार महिलाओं को सुरक्षित रेस्क्यू किया और मेडिकल जांच के लिए भेजा।

इस “Mumbai Sex Racket” मामले में आरोपी पर कौन-कौन सी धाराएँ लगाई गई हैं?

वर्सोवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 143(3) और PITA एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।