‘बुली बाई’ ऐप मामले में शिकायतकर्ता को फोन पर मिली धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की

‘बुली बाई’ ऐप मामले में शिकायतकर्ता को फोन पर मिली धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 12:00 AM IST,
    Updated On - January 11, 2022 / 12:00 AM IST

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) ‘‘बुली बाई’’ ऐप मामले में एक शिकायतकर्ता ने मुंबई पुलिस से कहा है कि उसे धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध गैर संज्ञेय अपराध मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में साइबर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि कॉल करने वाले ने धमकी दी और पूछा कि उसने उनके नामों का खुलासा क्यों किया और प्राथमिकी दर्ज क्यों करवाई।

अधिकारी ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध शनिवार को मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और जांच की जा रही है।

भाषा यश अमित

अमित