Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Kawardha News / Image Source : IBC24
कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा ज़िले से फर्जी अफसर बनकर अवैध उगाही का गंभीर मामला सामने आया है। धान परिवहन करने वाले वाहनों से अवैध वसूली करने वाले एक फर्जी टीआई को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके तीन अन्य साथी फरार हो गए। इस मामले में बड़े अवैध उगाही गिरोह के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कवर्धा ज़िले के केजेदाह गांव का है। ग्रामीणों का आरोप है कि रामकुमार श्रीवास नामक व्यक्ति खुद को पुलिस का टीआई बताकर अपने साथियों के साथ तहसीलदार के शासकीय वाहन में घूम रहा था और धान परिवहन करने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था। ग्रामीणों को जब इस गतिविधि पर शक हुआ तो उन्होंने रामकुमार श्रीवास को पकड़ लिया और उसे बंधक बना लिया। घटना की सूचना मिलने पर लोहारा के तहसीलदार विवेक गुहैया मौके पर पहुंचे, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें भी कई घंटों तक घेरकर रखा।
हालात बिगड़ते देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत कराया। इस पूरे मामले में तहसीलदार ने खुद को अनजान बताया है, जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि इस गिरोह में दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इसके अलावा आरोपियों पर वन विभाग के चेकपोस्ट में तैनात एक चौकीदार के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा है।
फिलहाल पुलिस ने फर्जी टीआई रामकुमार श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में बड़े अवैध उगाही गिरोह के पर्दाफाश की उम्मीद की जा रही है।