सोशल मीडिया संबंधी एएससीआई के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों में रणवीर और जैकलीन

सोशल मीडिया संबंधी एएससीआई के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों में रणवीर और जैकलीन

Modified Date: January 27, 2022 / 06:44 pm IST
Published Date: January 27, 2022 6:44 pm IST

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को उन लोगों की सूची में शामिल किया गया है जो भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) द्वारा सोशल मीडिया के संबंध में तय दिशा-निर्देशों का लगातार उल्लंघन करते हैं। एएससीआई ने बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट जारी कर यह जानकारी दी।

एएससीआई की जनवरी माह के लिए जारी रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कलाकारों को उन 28 लोगों की सूची में शामिल किया गया है जो एएससीआई द्वारा सोशल मीडिया के संबंध में तय दिशा-निर्देशों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। एएससीआई की ओर से नियमित रूप से जांच के दौरान यह पता चला है। इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों में कई ब्रांड और संस्थान भी शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में एएससीआई की शिकायत निपटारा टीम ने सोशल मीडिया के इन उपयोगकर्ताओं से संपर्क कर उन्हें नियमों का पालन करने को कहा है।

 ⁠

भाषा रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में