शिवेसना (यूबीटी) ने बीएमसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाला मार्च

शिवेसना (यूबीटी) ने बीएमसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाला मार्च

Modified Date: July 1, 2023 / 06:31 pm IST
Published Date: July 1, 2023 6:31 pm IST

मुंबई, एक जुलाई (भाषा) पिछले एक साल में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में हुए ‘भ्रष्टाचार’ के विरूद्ध शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे की अगुवाई में शनिवार दोपहर दक्षिण मुंबई में एक मार्च निकाला गया।

मेट्रो सिनेमा से शुरू हुआ इस मोर्चा ‘मोर्चा ’ का समापन स्थल महानगर पालिका मुख्यालय है।

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी के नेता, विधायक एवं सांसदों ने इस मार्च में हिस्सा लिया।

 ⁠

विधायक सुनील प्रभु ने कहा कि बीएमसी में भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जनाक्रोश’ है।

बीएमसी पर 1997-2022 तक अविभाजित शिवसेना का नियंत्रण था। उसकी आमसभा का कार्यकाल मार्च, 2022 में समाप्त हो गया। चूंकि नया चुनाव नहीं हुआ, इसलिए बीएमसी पर अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त प्रशासक का नियंत्रण है।

शिंदे शिवसेना में विभाजन करवाकर तथा उद्धव ठाकरे की अगुवाई सरकार को अपदस्थ कर 30 जून, 2022 को मुख्यमंत्री बने थे।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में