नीलामी में जुबिन मेहता की छड़ी, जाकिर हुसैन के तबलों के लिए लगेगी बोली

नीलामी में जुबिन मेहता की छड़ी, जाकिर हुसैन के तबलों के लिए लगेगी बोली

Modified Date: August 18, 2023 / 09:24 pm IST
Published Date: August 18, 2023 9:24 pm IST

मुंबई, 18 अगस्त (भाषा) संगीतकार जुबिन मेहता के हस्ताक्षर वाली छड़ी, जाकिर हुसैन के हस्ताक्षर वाले तबले और डॉ होमी जहांगीर भाभा का चित्र उन खास चीजों में से हैं जिनकी यहां शनिवार को नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) द्वारा नीलामी की जाएगी।

नीलामी कार्यक्रम से प्राप्त राशि का उपयोग ‘होनहार और वंचित’ कलाकारों की शिक्षा के साथ-साथ भारत के सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा के लिए संगीत वाद्ययंत्रों की खरीद में किया जाएगा।

इस नीलामी में अन्य वस्तुओं के अलावा वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा हस्ताक्षरित बल्ला, भाभा द्वारा बनायी गयी डॉ. सीवी रमन की तस्वीर भी है।

 ⁠

जुबिन मेहता की छड़ी, जाकिर हुसैन के तबले और बल्ले के लिए शुरुआती बोली 10 लाख रुपये है।

डॉ. भाभा की बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण देने वाली कुछ तस्वीरें भी नीलामी में होगी। स्वयं भाभा द्वारा बनायी गयी तस्वीरों की नीलामी क्रमशः पांच और तीन लाख रुपये से शुरू होगी।

एनसीपीए के अध्यक्ष केएन सनटूक ने कहा कि इस नीलामी से मिलने वाली राशि का उपयोग भारत में विभिन्न कलाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।

जाकिर हुसैन, सितारवादक नीलाद्रि कुमार और बांसुरीवादक राकेश चौरसिया के एक कार्यक्रम के विश्व प्रीमियर के लिए दो टिकट भी नीलामी में होंगे। इसके बाद तीनों कलाकारों के साथ रात्रिभोज का मौका भी मिलेगा। इस अनुभव के लिए शुरुआती बोली तीन लाख रुपये रखी गयी है।

भाषा अभिषेक अविनाश

अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में