निकाय चुनाव: उद्धव का भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का आह्वान, राज का निर्वाचन आयोग पर आरोप
निकाय चुनाव: उद्धव का भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर करने का आह्वान, राज का निर्वाचन आयोग पर आरोप
मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र निकाय चुनावों में अनियमितताओं का दावा किया और इसे लोकतंत्र की हत्या का प्रयास करार दिया।
उन्होंने मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘क्रूर, धोखाधड़ीपूर्ण, भ्रष्ट और तानाशाह शासन’’ को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
उद्धव और उनके चचेरे भाई एवं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य निर्वाचन आयोग पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधते हुए दावा किया कि मतदाताओं की उंगलियों पर लगी स्याही को आसानी से मिटाया जा सकता है।
उद्धव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे के निलंबन की मांग की और आयोग व सरकार के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया।
बृह्नमुंबई महानगर पालिका सहित राज्य की 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान जारी है।
उद्धव ने पत्रकारों से बात करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को संविधान विरोधी संस्था करार दिया।
उन्होंने आरोप लगाया, “इस तरह की चीजें (कथित अनियमितताएं) पहले कभी नहीं हुईं।”
उद्धव ने कहा कि आयोग द्वारा इस्तेमाल की गई स्याही को ‘हैंड सैनिटाइजर’ से मिटाया जा सकता है।
ठाकरे ने मुंबई के वार्ड 200 से 206 तक में चुनाव अधिकारी के एक आदेश का हवाला देते हुए दावा किया कि अधिकारी ने मतदान समाप्त होने से पहले ही डाक मतपत्रों को ‘स्ट्रांगरूम’ से हटाने का निर्देश दिया था।
राज ने निकाय चुनाव में ‘प्रिंटिंग ऑक्सिलरी डिस्प्ले यूनिट’ के इस्तेमाल को लेकर आयोग पर निशाना साधा।
उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने यूनिट के इस्तेमाल पर कोई स्पष्टीकरण देने की जहमत तक नहीं उठाई और सत्तारूढ़ दलों को धन बांटने का मौका देने के लिए प्रचार का समय बढ़ा दिया।
मनसे प्रमुख ने दावा किया कि वोट डालने के बाद उंगली पर लगी अमिट स्याही को आसानी से मिटाया जा सकता है।
राज ने कहा, “वे (सरकार) विपक्षी दलों को नहीं चाहते। पूरा प्रशासन सरकार द्वारा (चुनाव जीतने के लिए) चलाया जा रहा है। यह एक लोकतंत्र की निशानी नहीं है। सत्ता के दुरुपयोग की भी एक सीमा होती है।”
उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में प्रतिद्वंद्वी पार्टियों की ओर से किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि किए जाने के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया।
शिवसेना (उबाठा) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी मुंबई और महाराष्ट्र से प्यार करने वालों से अपना वोट डालने का आग्रह किया।
राज ठाकरे और शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे साथ मिलकर बीएमसी चुनाव लड़ रहे हैं। चचेरे भाइयों का लक्ष्य देश के सबसे धनी नगर निकाय की सत्ता हासिल करना है जिसका बजट 74,000 करोड़ रुपये से अधिक है।
उद्धव ने अपनी पत्नी रश्मी और बेटे आदित्य के साथ शहर के बांद्रा ईस्ट इलाके में अपना वोट डाला।
उद्धव ने कहा, ‘‘मैं मतदाताओं से अपने अधिकार का प्रयोग करने और क्रूर, धोखेबाज, भ्रष्ट और तानाशाह भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का आग्रह करता हूं।’’
राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव में अपना वोट डाला और राज्य निर्वाचन आयोग पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि सरकार चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है।
ठाकरे ने दादर इलाके में अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपना वोट डाला। इस दौरान उनके साथ उनकी मां कुंडा भी थीं।
दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजली, बेटी सारा और मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर ने मुंबई में वोट डाला।
भाषा जितेंद्र खारी
खारी

Facebook


