एमवीए को नगर निकाय चुनाव साथ मिलकर लड़ना चाहिए था: सुले

एमवीए को नगर निकाय चुनाव साथ मिलकर लड़ना चाहिए था: सुले

एमवीए को नगर निकाय चुनाव साथ मिलकर लड़ना चाहिए था: सुले
Modified Date: January 20, 2026 / 08:15 pm IST
Published Date: January 20, 2026 8:15 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) हाल में हुए नगर निकाय चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने विपक्ष द्वारा आत्मनिरीक्षण किए जाने की आवश्यकता जोर देते हुए मंगलवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) को साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए था।

बारामती से सांसद सुले ने 1992 में कांग्रेस की भारी जीत का हवाला देते हुए कहा कि रिकॉर्ड बताते हैं कि सत्तारूढ़ दल ही नगर निकाय चुनाव जीतते हैं।

 ⁠

राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2,869 सीटों में से सबसे अधिक 1,425 सीटें जीतीं, शिवसेना ने 399 और राकांपा ने 167 सीटें जीतीं।

एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस शामिल हैं।

एमवीए में कांग्रेस ने सबसे अधिक 324 सीटें जीतीं। शिवसेना (उबाठा) को 155 सीटें, महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) को 13, राकांपा (शरदचंद्र पवार) को 36 सीटें मिलीं।

सुले ने घटक दलों द्वारा अलग-अलग चुनाव लड़ने का जिक्र करते हुए पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने हमेशा यही कहा है कि महा विकास आघाडी को साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए था। विपक्ष की कमियों को जानने के लिए बूथ स्तर पर गहन आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है।’’

भाषा आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में