नागपुर : अवैध कोयला, रेत ट्रांसपोर्टर से उगाही की व्हाट्सऐप बातचीत लीक होने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

नागपुर : अवैध कोयला, रेत ट्रांसपोर्टर से उगाही की व्हाट्सऐप बातचीत लीक होने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

नागपुर : अवैध कोयला, रेत ट्रांसपोर्टर से उगाही की व्हाट्सऐप बातचीत लीक होने पर तीन पुलिसकर्मी निलंबित
Modified Date: October 21, 2023 / 09:26 pm IST
Published Date: October 21, 2023 9:26 pm IST

नागपुर, 21 अक्टूबर (भाषा) नागपुर में अवैध रेत व कोयला ट्रांसपोर्टर से उगाही की कथित व्हाट्सऐप बातचीत लीक होने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, न्यू कैम्पटी पुलिस थाने के सिपाही सुधीर कनौजिया, वेदप्रकाश यादव और हाल में (पुलिस) मुख्यालय स्थानांतरित किए गए पप्पू ताराचंद यादव का निलंबन आदेश शुक्रवार को आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा जारी किया गया।

अधिकारी ने बताया कि व्हाट्सऐप पर हुई उक्त बातचीत में, अवैध रेत व कोयला ट्रांसपोर्टर से एकत्र किए गए धन का कथित विवरण है। इसमें यह भी बताया गया है कि कितनी राशि किसे पहुंचाई जाती है।

 ⁠

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में