Nagpur Weather Update

Nagpur Weather Update : नागपुर में बारिश का प्रकोप…! कई इलाकों में भरा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त, अभी तक पांच लोगों की हो चुकी है मौत

Nagpur Weather Update : नागपुर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से पक्षाघात की शिकार 53 वर्षीय महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई।

Edited By :   September 23, 2023 / 11:39 PM IST

Nagpur Weather Update : नागपुर। नागपुर में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से पक्षाघात की शिकार 53 वर्षीय महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, बाढ़ का पानी सुरेंद्रगढ़ निवासी संध्या धोरे और उसकी मां सयाबाई धोरे (72) के घर में घुस गया। इस दौरान, अन्य रिश्तेदार घर से निकलने में सफल रहे, लेकिन सयाबाई घर में ही छूट गई, क्योंकि वह चलते-फिरने में असमर्थ थीं। उन्होंने बताया, ”कमरे में जलस्तर बढ़ने के बाद सयाबाई डूब गई। एक बचाव दल ने शनिवार सुबह उसका शव बरामद किया।”

read more : CG Vidhan Sabha Chunav: छत्तीसगढ़ में भी चलेगा बुलडोजर, बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- परिवर्तन यात्रा से डरी कांग्रेस ने किया भरोसा यात्रा का ऐलान

Nagpur Weather Update : अधिकारी ने बताया कि गित्तिखादन में अकेले रहने वाली 70 वर्षीय मीराबाई कप्पूस्वामी के कमरे में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को दो बजे बाढ़ का पानी घुस गया। उन्होंने बताया कि मीराबाई के शव को सुबह छह बजे रिश्तेदारों ने बाहर निकाला। अधिकारी के अनुसार, शनिवार शाम को धंतोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचशील चौराहे के पास एक ‘नाले’ से अज्ञात शव बरामद किया गया।

 

उन्होंने बताया कि चौथे मामले में अयोध्या नगर के रहने वाले चाय विक्रेता संजय शंकर गाडेगांवकर (52) की शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात तीन बजे सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के परिसर के एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। संजय अस्पताल में अपने एक रिश्तेदार से मिलने आया था। अजनी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। बीते कुछ घंटों से हो रही भारी बारिश की वजह से नागपुर के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ आ गई है, जिसके बाद एक विद्यालय के 70 छात्रों सहित 400 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक