नांदेड़, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में स्थानीय नगर निगम चुनाव से दो दिन पहले कांग्रेस की एक उम्मीदवार के पति पर हथियारबंद हमलावरों ने हमला कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब शिवाजी भालेराव वार्ड संख्या 1 स्थित अपने आवास के बाहर बैठे थे तभी छह हथियारबंद हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन पर हमला कर दिया। हमले के बाद, स्थानीय निवासी उनकी मदद के लिए दौड़े जिसके कारण हमलावर मौके से फरार हो गए।
शिवाजी भालेराव की पत्नी सारिका भालेराव 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं।
अधिकारी ने बताया कि शिवाजी को गंभीर चोट आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, चुनाव से पहले शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कांग्रेस सांसद रविंद्र चव्हाण ने घटना की निंदा की और भालेराव परिवार को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है।
भाषा
प्रचेता वैभव
वैभव