मुंबई में 1.46 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
मुंबई में 1.46 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
मुंबई, 13 अगस्त (भाषा) मुंबई पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से कोकीन और एमडीएमए (एक्स्टसी) बरामद किये हैं, जिसका कुल बाजार मूल्य 1.46 करोड़ रुपये बताया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थ निरोधी दस्ते (एएनसी) की कांदिवली इकाई ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर मंगलवार को यह कार्रवाई की।
एक अधिकारी ने बताया कि जुहू स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के पास एक जाल बिछाया गया तथा 30-वर्षीय एक व्यक्ति के मौके पर पहुंचने के बाद उसकी तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान व्यक्ति के पास से 143 ग्राम कोकीन और 13 ग्राम एक्स्टसी बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने कबूल किया कि वह कृत्रिम मादक पदार्थ बेचने के लिए जुहू-अंधेरी इलाके में आया था। उसने यह भी कहा कि वह मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल था।
उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा सुमित सुरेश
सुरेश

Facebook



