नवी मुंबई: एसओपी के उल्लंघन पर 18 बिल्डर को काम रोकने का आदेश

नवी मुंबई: एसओपी के उल्लंघन पर 18 बिल्डर को काम रोकने का आदेश

नवी मुंबई: एसओपी के उल्लंघन पर 18 बिल्डर को काम रोकने का आदेश
Modified Date: December 13, 2025 / 08:21 pm IST
Published Date: December 13, 2025 8:21 pm IST

ठाणे, 13 दिसंबर (भाषा) नवी मुंबई नगर निगम ने वायु और ध्वनि प्रदूषण रोकथाम मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में 18 बिल्डर को काम रोकने के आदेश जारी किए हैं।

एनएमएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि यह कार्रवाई निर्माण स्थलों पर वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और विस्फोटों से संबंधित शिकायतों और बॉम्बे उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद की गई है, जिसमें सख्त प्रदूषण नियंत्रण उपायों को अनिवार्य किया गया है।

इसमें कहा गया कि अदालत के आदेश के बाद एसओपी एक अगस्त को प्रसारित की गई।

 ⁠

विज्ञप्ति के अनुसार, छह नवंबर को हुई एक बैठक में बिल्डरों और वास्तुकारों को अनिवार्य मानदंडों के बारे में जानकारी दी गई थी। बैठक में यह चेतावनी भी दी गई कि नियमों का पालन न करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है और निर्माण कार्य रोका जा सकता है। बाद में एनएमएमसी टीमों द्वारा किए गए निरीक्षणों में 85 चालू परियोजनाओं में उल्लंघन पाए गए।

इसमें बताया गया कि कई बिल्डर को 26 नवंबर को नोटिस जारी किया गया था लेकिन 18 परियोजनाएं एसओपी की आवश्यकताओं का पालन करने में विफल रहीं, जिसके चलते काम रोकने के आदेश जारी किया गया।

भाषा प्रचेता संतोष

संतोष


लेखक के बारे में