नवी मुंबई के व्यक्ति से 1.47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

नवी मुंबई के व्यक्ति से 1.47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

नवी मुंबई के व्यक्ति से 1.47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
Modified Date: August 17, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: August 17, 2025 12:29 pm IST

ठाणे, 17 अगस्त (भाषा) नवी मुंबई में करीब एक दशक पहले छह फ्लैट दिलाने का वादा कर कथित तौर पर एक व्यक्ति से 1.47 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाली एक रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक और दो अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने नवी मुंबई के सीबीडी बेलापुर में एक परिवहन कंपनी के 57 वर्षीय मालिक को कई फ्लैट दिलाने का लालच दिया और जून 2011 से जनवरी 2016 के बीच यह रकम ऐंठ ली।

पीड़ित को आश्वासन दिया गया कि बिक्री के लिए औपचारिक समझौता किया जाएगा और फ्लैटों का कब्जा सौंप दिया जाएगा।

 ⁠

सीबीडी बेलापुर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि, कोई फ्लैट नहीं मिला और ना ही पैसे लौटाए गए।

अधिकारी ने कहा कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने लोगों से आह्वान किया है कि वे सतर्क रहें और संपत्ति खरीदने से पहले दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच कर लें।

भाषा सुमित सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में