एनसीबी ने मुंबई में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत छापे मारे

एनसीबी ने मुंबई में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत छापे मारे

एनसीबी ने मुंबई में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत छापे मारे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: October 16, 2021 6:17 pm IST

मुंबई, 16 अक्टूबर (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अपने अभियान के तहत शनिवार को मुंबई के बांद्रा, अंधेरी और पवई इलाकों में छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई की विभिन्न टीमें अभियान चला रही हैं।

उन्होंने कहा, ”अभियान सुबह शुरू हुआ और अब भी जारी है।”

 ⁠

दो हफ्ते पहले, ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एजेंसी की एक टीम ने मुंबई तट से गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारकर कथित तौर पर मादक पदार्थ जब्त किया था। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

पिछले शनिवार को एनसीबी ने फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के उपनगरीय बांद्रा स्थित आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन


लेखक के बारे में