राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार कोरोना वायरस से संक्रमित

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार कोरोना वायरस से संक्रमित

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार कोरोना वायरस से संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: January 24, 2022 3:14 pm IST

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। मैं, मेरे चिकित्सक की सलाह का पालन कर रहा हूं।’’

पवार (81) ने कहा, ‘‘ मैं, पिछले कुछ दिनों में मेरे सम्पर्क में आए, सभी लोगों से जांच कराने और पूरी एहतियात बरतने की अपील करता हूं।’’

 ⁠

महाराष्ट्र की शिवसेना नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का हिस्सा राकांपा और कांग्रेस भी हैं।

भाषा निहारिका दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में