राकांपा नेता तटकरे की एक रिश्तेदार एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के चालक दल में शामिल

राकांपा नेता तटकरे की एक रिश्तेदार एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के चालक दल में शामिल

राकांपा नेता तटकरे की एक रिश्तेदार एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के चालक दल में शामिल
Modified Date: June 12, 2025 / 07:10 pm IST
Published Date: June 12, 2025 7:10 pm IST

मुंबई, 12 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में सवार चालक दल की वरिष्ठ सदस्य अपर्णा महादिक उनकी रिश्तेदार हैं।

रायगढ़ से सांसद तटकरे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अपर्णा महादिक मेरी छोटी बहन की बहू हैं। उनका परिवार मुंबई के गोरेगांव में रहता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा भांजा (अपर्णा के पति) भी एअर इंडिया के चालक दल का सदस्य है। वह दिल्ली में था। महादिक परिवार को इस त्रासदी के बारे में सूचित कर दिया गया है।’’

 ⁠

अपर्णा महादिक (42) एअर इंडिया के विमान एआई171 में सवार थीं, जो अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बोइंग 787 ड्रीमलाइनर में चालक दल के सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे।

भाषा

सुरेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में