विधायक दल की बैठक से पहले राकांपा नेताओं ने सुनेत्रा पवार से मुलाकात की
विधायक दल की बैठक से पहले राकांपा नेताओं ने सुनेत्रा पवार से मुलाकात की
मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेताओं प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने शनिवार को विधायक दल की बैठक से पहले दिवंगत पार्टी प्रमुख अजित पवार के आधिकारिक आवास पर उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार से मुलाकात की।
राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष पटेल और पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख तटकरे ने सुनेत्रा पवार के साथ मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।
देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री रहे अजित पवार एवं चार अन्य लोगों की इस सप्ताह की शुरुआत में बारामती में एक विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
विधायक दल की बैठक अपराह्न दो बजे विधान भवन कार्यालय में होगी जिसके बाद सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की उम्मीद है।
भाषा सुरभि नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook


