राकांपा ने बीएमसी चुनाव के लिए 37 उम्मीदवारों की सूची जारी की
राकांपा ने बीएमसी चुनाव के लिए 37 उम्मीदवारों की सूची जारी की
मुंबई, 28 दिसंबर (भाषा) अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 15 जनवरी को होने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए रविवार को 37 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। बीएमसी में कुल 227 वार्ड हैं।
पार्टी की विधायक सना मलिक ने पत्रकारों से कहा कि दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी।
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद राकांपा बीएमसी चुनाव अलग लड़ रही है।
इससे पहले, मुंबई भाजपा के अध्यक्ष अमीत सताम ने राकांपा से गठबंधन की संभावना को नकारते हुए कहा था कि पार्टी के नेता नवाब मलिक बीएमसी चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रबंधन के प्रभारी हैं। नवाब मलिक पर धनशोधन में शामिल होने और दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों से संबंध रखने का आरोप है।
बीएमसी समेत महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं। मतगणना अगले दिन की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है।
कांग्रेस जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। पार्टी की स्क्रीनिंग समिति ने रविवार को उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी देने के लिए बैठक की। पहले कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था, लेकिन अब उसने वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के साथ गठबंधन किया है, जिसकी अगुवाई डॉ. बी. आर. आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर कर रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस 150 से अधिक सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कुछ सीट राष्ट्रीय समाज पक्ष और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई) को आवंटित की जाएंगी।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष

Facebook



