राकांपा ने बीएमसी चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

राकांपा ने बीएमसी चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

राकांपा ने बीएमसी चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की
Modified Date: December 29, 2025 / 11:29 pm IST
Published Date: December 29, 2025 11:29 pm IST

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए सोमवार को 27 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिसके साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले कुल उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है।

भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सहयोगी होने के बावजूद राकांपा बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव अलग लड़ रही है, जबकि भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने गठबंधन किया है।

इससे पहले, मुंबई भाजपा के अध्यक्ष अमित सातम ने राकांपा के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार करते हुए कहा था कि पार्टी के नेता नवाब मलिक बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए पार्टी के चुनाव प्रबंधन के प्रभारी हैं।

 ⁠

मलिक पर धनशोधन में शामिल होने और दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों से संबंध रखने का आरोप है।

महाराष्ट्र में 227 सदस्यीय बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को निर्धारित हैं और मतगणना अगले दिन होगी।

भाषा जोहेब संतोष

संतोष


लेखक के बारे में