सुप्रिया सुले या अजित पवार? कौन होगा NCP का अगला जिम्मेदार, किसे मिलेगी पार्टी की कमान

सुप्रिया सुले या अजित पवार? कौन होगा NCP का अगला जिम्मेदार, किसे मिलेगी पार्टी की कमान! NCP who will be the next president

  •  
  • Publish Date - May 2, 2023 / 02:18 PM IST,
    Updated On - May 2, 2023 / 02:18 PM IST

नई दिल्ली। NCP who will be the next president 2024 आम चुनाव से पहले सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है। इसी बीच महाराष्ट्र में एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, एनसीपी के बॉस शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुंबई में अपने आत्मकथा विमोचन के दौरान कहा कि ‘मेरे साथियों, भले ही मैं अध्यक्ष पद से हट रहा हूं, लेकिन लेकिन मैं सार्वजनिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। ‘निरंतर यात्रा’ मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। मैं सार्वजनिक कार्यक्रमों, बैठकों में भाग लेता रहूंगा। चाहे मैं पुणे, मुंबई, बारामती, दिल्ली या भारत के किसी भी हिस्से में रहूं, मैं हमेशा की तरह आप सभी के लिए उपलब्ध रहूंगा। मैं लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए चौबीसों घंटे काम करता रहूंगा।

Read More: इन तीन राशियों पर आज रहेगी देव हनुमंत की कृपा, जानिये मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन

NCP who will be the next president अब सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर शरद पवार ने क्यों इस्तीफे का एलान किया? अब एनसीपी का नया मुखिया कौन होगा? अजित पवार और सुप्रिया सुले में कौन मारेगा बाजी?

Read More: महात्मा गांधी के पोते अरुण गांधी का हुआ निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस 

शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार का नाम इसमें सबसे पहले है। अजित पार्टी प्रमुख के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं। पार्टी में उनकी हुकूमत भी चलती है। पार्टी पर उनका काफी प्रभाव है। यही कारण है कि जहां शरद पवार खुद नहीं होते हैं, वहां अजित को भेजा जाता है। अजित ने पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर 2019 में देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर शपथ ले ली थी।

Read More; Sakti News: कागजों पर स्वच्छ भारत मिशन.. सामुदायिक शौचालय की राशि डकार गए सरपंच-सचिव

बगावत के बावजूद जब वापस अजित शरद पवार के साथ गए तो महाविकास अघाड़ी की सरकार में भी उन्हें ही डिप्टी सीएम बनाया गया। इसके बाद जब उद्धव ठाकरे की सरकार गिरी तो भी शरद पवार ने अजित को ही नेता प्रतिपक्ष बनाया। अजित के साथ सबसे बड़ी ताकत ‘पवार’ नाम की है। अजित के साथ पवार शब्द जुड़ा हुआ है। ऐसे में संभव है कि पार्टी की बागडोर अजित पवार को ही मिल जाए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक