पार्टी कार्यकर्ताओं की शंकाएं दूर होने तक राकांपा (शप) राकांपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी: सुप्रिया

पार्टी कार्यकर्ताओं की शंकाएं दूर होने तक राकांपा (शप) राकांपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी: सुप्रिया

पार्टी कार्यकर्ताओं की शंकाएं दूर होने तक राकांपा (शप) राकांपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी: सुप्रिया
Modified Date: December 24, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: December 24, 2025 3:25 pm IST

पुणे, 24 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शप) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि जब तक पार्टी कार्यकर्ताओं की सभी शंकाएं और आशंकाएं दूर नहीं हो जातीं तब तक उनकी पार्टी अजित पवार नीत राकांपा के साथ पुणे महानगर पालिका चुनाव में गठबंधन नहीं करेगी।

पुणे में पत्रकारों से बातचीत में सुले ने कहा कि वे राकांपा के संपर्क में हैं और अगर दोनों समूह हाथ मिलाने का फैसला करते हैं तो संभावित परिणामों पर भी विचार किया जाएगा।

पुणे में 15 जनवरी को होने वाले महानगर पालिका चुनावों में अजित पवार की राकांपा के साथ संभावित गठबंधन को लेकर पार्टी के नगर इकाई अध्यक्ष प्रशांत जगताप के असंतोष के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा कि उन्होंने (सुले) जगताप से विस्तार से बात की और उनकी आशंकाओं को समझा।

 ⁠

सुले ने कहा कि उन्होंने जगताप को आश्वासन दिया कि राकांपा के साथ गठबंधन होने पर किसी भी विचारधारा या पार्टी नीति से समझौता नहीं किया जाएगा।

सुले ने कहा, ‘‘जगताप की चिंताएं जायज थीं। उनके सवाल बिल्कुल जायज हैं।’’

पिछले राजनीतिक घटनाओं का जिक्र करते हुए सुले ने याद दिलाया कि राकांपा (शप) प्रमुख शरद पवार को सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाने के बाद कांग्रेस से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद राकांपा का गठन हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘बाद में सोनिया गांधी ने पवार साहब से मुलाकात की और उन्हें संप्रग सरकार में शामिल होने का प्रस्ताव दिया।’’

सुले ने कहा, ‘‘ राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। राकांपा के साथ गठबंधन करने पर किसी भी विचारधारा या पार्टी की नीति से समझौता नहीं किया जाएगा। मैंने ये सभी आश्वासन दे दिए हैं। बातों में कोई अस्पष्टता नहीं है।’’

भाषा शोभना नरेश

नरेश


लेखक के बारे में