न्यू इंडिया बैंक धोखाधड़ी: पूर्व चेयरमैन हीरेन भानु और उनकी पत्नी भगोड़े अपराधी घोषित

न्यू इंडिया बैंक धोखाधड़ी: पूर्व चेयरमैन हीरेन भानु और उनकी पत्नी भगोड़े अपराधी घोषित

न्यू इंडिया बैंक धोखाधड़ी: पूर्व चेयरमैन हीरेन भानु और उनकी पत्नी भगोड़े अपराधी घोषित
Modified Date: April 3, 2025 / 09:43 pm IST
Published Date: April 3, 2025 9:43 pm IST

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) मुंबई की एक अदालत ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन हिरेन भानु और उनकी पत्नी गौरी भानु को 122 करोड़ रुपये के गबन मामले में भगोड़ा अपराधी घोषित किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भानु दंपत्ति फरवरी में गबन का मामला सामने आने से कुछ दिन पहले ही देश छोड़कर फरार हो गए थे।

मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अब तक बैंक के पूर्व महाप्रबंधक हितेश मेहता और पूर्व सीईओ अभिमन्यु भोन समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

 ⁠

एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “ईओडब्ल्यू ने भानु और उनकी पत्नी को भगोड़ा अपराधी घोषित करने की मांग करते हुए अदालत में एक आवेदन दिया था। अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है।”

उन्होंने बताया कि अदालत ने पहले दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में