ठाणे, 20 जून (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पनवेल के निकट बारिश के बीच ‘पर्वतारोहण’ के दौरान एक पहाड़ी पर स्थित झरने के पास फंसी आठ महिलाओं समेत नौ युवकों को बृहस्पतिवार को बचा लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य सरकार की योजना ‘एजेंसी’ सिडको के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुरेश मेंगड़े ने बताया कि 18 से 20 वर्ष की आयु के ये युवा एक ‘पर्वतरोहण’ समूह के सदस्य थे और पनवेल-माथेरान मार्ग पर अदाई गांव के निकट पहाड़ी पर पैदल यात्रा के लिए गए थे, इस दौरान वे सुबह झरने के पास फंस गए।
उन्होंने बताया कि सिडको के अधिकार क्षेत्र में आने वाले अग्निशमन विभाग के कर्मियों को सुबह नौ बजकर 40 मिनट पर फोन के जरिये पर्वतारोहियों के एक समूह के झरने पर फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई।
मेंगड़े ने बताया कि अग्निशमन कर्मियों और स्थानीय पुलिस की एक टीम ने तुरंत कार्रवाई की और अपराह्न लगभग 11.45 बजे तक सभी नौ लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया।
उन्होंने बताया कि बचाए गए लोग ठाणे जिले के मीरा-भायंदर और पनवेल शहर के कोन के रहने वाले थे।
भाषा
योगेश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)