ठाणे में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, इलाजरत मरीजों की संख्या 10

ठाणे में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं, इलाजरत मरीजों की संख्या 10

  •  
  • Publish Date - January 12, 2023 / 11:07 AM IST,
    Updated On - January 12, 2023 / 11:07 AM IST

ठाणे, 12 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया।

बृहस्पतिवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में इलाजरत मरीजों की संख्या 10 है।

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण बुधवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे जिले में कोविड महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 11,971 पर स्थिर है।

उन्होंने कहा कि अब तक जिले में अब तक 7,47,412 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7,36,199 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

भाषा साजन साजन मनीषा

मनीषा