लाडकी बहिन योजना से कोई अन्य योजना प्रभावित नहीं हो रही : बावनकुले

लाडकी बहिन योजना से कोई अन्य योजना प्रभावित नहीं हो रही : बावनकुले

लाडकी बहिन योजना से कोई अन्य योजना प्रभावित नहीं हो रही : बावनकुले
Modified Date: February 17, 2025 / 01:03 am IST
Published Date: February 17, 2025 1:03 am IST

पुणे, 16 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कहा कि प्रत्येक कल्याणकारी योजना के लिए अलग-अलग बजटीय प्रावधान किए गए हैं और मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना से कोई भी अन्य योजना प्रभावित नहीं हुई है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमारी सरकार ने हर योजना के लिए अलग से बजट आवंटित किया है। लाडकी बहिन योजना के लिए अलग से बजट है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, कृषि फसल बीमा के लिए अलग से बजट है और कुछ लोग लाडकी बहिन योजना को लेकर भ्रम पैदा कर रहे हैं।’’

 ⁠

लाडकी बहन योजना के तहत 21-65 आयु वर्ग की उन महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह सहायता राशि दी जाती है, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है ।

भाषा रंजन जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में