शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन ऑफलाइन भी दाखिल किए जा सकते हैं: महाराष्ट्र एसईसी
शहरी और ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन ऑफलाइन भी दाखिल किए जा सकते हैं: महाराष्ट्र एसईसी
मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में होने वाले नगर निगम, जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में उम्मीदवारों को ऑफलाइन नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमति दी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) दिनेश वाघमारे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
वाघमारे ने कहा कि दो दिसंबर को हुए नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के अनुरोधों के बाद नामांकन पत्र ऑफलाइन दाखिल करने की अनुमति पहले ही दे दी गई थी।
वह मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) कार्यालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, एसईसी सचिव सुरेश काकानी, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी जोशी और कई नागरिक निकायों के अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया।
वाघमारे ने कहा, ‘‘यह विकल्प (ऑफलाइन नामांकन दाखिल करना) अब नगर निगमों, जिला परिषदों और पंचायत समितियों के लिए भी उपलब्ध होगा।’’
336 पंचायत समितियों, मुंबई महानगर पालिका सहित 29 नगर निगमों और 32 जिला परिषदों में 31 जनवरी से पहले चुनाव होने हैं। हालांकि, मतदान और मतगणना की तारीखों की घोषणा होनी अभी बाकी है।
भाषा यासिर अमित
अमित

Facebook



