Nursing Student Commits Suicide: नर्सिंग कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव, पुलिस ने महिला प्रिंसिपल के खिलाफ दर्ज किया मामला
Nursing Student Commits Suicide: मुंबई के एक नर्सिंग कॉलेज के 19 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
- मुंबई के एक नर्सिंग कॉलेज के 19 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
- कॉलेज की महिला प्रधानाचार्य द्वारा जाति सूचक अपशब्द कहे जाने और अपमानित किए जाने के छात्र ने ये कदम उठाया।
- पुलिस ने कॉलेज की प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ठाणे: Nursing Student Commits Suicide: नवी मुंबई के एक नर्सिंग कॉलेज के 19 वर्षीय छात्र ने कॉलेज की महिला प्रधानाचार्य द्वारा जाति सूचक अपशब्द कहे जाने और अपमानित किए जाने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की मां की शिकायत के बाद, तीन जून को हुई इस घटना के संबंध में मंगलवार को प्रधानाचार्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई।
बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर के छात्र ने की आत्महत्या
Nursing Student Commits Suicide: बता दें कि, अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाला और महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर का निवासी छात्र नवी मुंबई के पनवेल क्षेत्र के पोयंगे गांव में स्थित निजी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में था। पनवेल तालुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसने तीन जून को अपने छात्रावास के कमरे में खिड़की की ग्रिल से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। प्राथमिकी के अनुसार, प्रधानाचार्य ने छात्र के खिलाफ कथित तौर पर जाति सूचक अपशब्दों का इस्तेमाल किया और उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था।
प्रधानाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज
Nursing Student Commits Suicide: प्राथमिकी में कहा गया है कि मानसिक उत्पीड़न और अपमान को सहन न कर पाने के कारण छात्र ने यह कदम उठाया। अधिकारी ने बताया कि मृतक की मां द्वारा मंगलवार को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर प्रधानाचार्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 352 (1) (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अधिकारी ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। गवाहों और कॉलेज कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं तथा सभी आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।’

Facebook



