Wife Murdered Her Husband: बेवफा पत्नी की खौफनाक करतूत, प्यार चढ़ा परवार तो प्रेमी के साथ मिलकर पति को दे दी दर्दनाक मौत, मामला जान हैरान हुए लोग
Wife Murdered Her Husband: बेवफा पत्नी की खौफनाक करतूत, प्यार चढ़ा परवार तो प्रेमी के साथ मिलकर पति को दे दी दर्दनाक मौत, मामला जान हैरान हुए लोग
Wife Murdered Her Husband/ Image Credit: IBC24 File
- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को नशे की गोली खिलाकर नदी में फेंका।
- थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट।
- पुलिस ने किया गिरफ्तार।
बता दें कि, जिले के ढेबरूआ थाना क्षेत्र के रेकहट नजरगढ़वा निवासी संगीता अपने पति की कातिल बन गई। प्यार, मोहब्बत, इश्क का पारा इतना तेज हो गया कि, अपने प्रेमी अनिल शुक्ला निवासी लक्ष्मणपुर धर्मपुर थाना ललिया, के साथ मिलकर अपने पति कन्नन को नशे की गोली खिलाकर एक अज्ञात वाहन में बैठाकर ले गए और नदी में फेंक दिया।
Wife Murdered Her Husband: वहीं इस घटना के बाद शातिर पत्नी ने ढेबरूआ पुलिस को गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया गया कि, महिला का पति 02.06.25 से गायब था, लेकिन थाने में गुमशुदगी 05.06.25 को दर्ज कराई गई। जिससे पुलिस को शक हुआ और उन्होंने संगीता से कड़ाई के साथ पूछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, मैंने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा अपराध संख्या 104/2025 धारा 140,,1,,BNS बनाम मुकदमा दर्ज कराई कार्रवाई की गई।


Facebook



