मराठा को आरक्षण देते समय ओबीसी कोटे से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती: बावनकुले
मराठा को आरक्षण देते समय ओबीसी कोटे से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती: बावनकुले
मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के कोटे में बदलाव किए बिना मराठा समुदाय को आरक्षण देने पर अडिग है।
उनकी यह टिप्पणी मराठा कार्यकर्ता मनोज जरांगे द्वारा ओबीसी वर्ग के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर शुरू किए गए आंदोलन के बीच आई है।
बावनकुले ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार का रुख यह है कि ओबीसी कोटे को प्रभावित किए बिना मराठा को आरक्षण मिलना चाहिए और वह इस दिशा में आगे बढ़ रही है।’
उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ जरांगे द्वारा की गई ‘अपमानजनक’ टिप्पणी पर आपत्ति जताई।
बावनकुले ने कहा, ‘महाराष्ट्र फडणवीस का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। राज्य की जनता यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें (जरांगे को) सबक सिखाया जाए।’
भाषा आशीष वैभव
वैभव

Facebook



