IAS Transfer: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन जिलों के कलेक्टरों बदले, एक साथ इतने IAS अफसरों का ट्रांफसर आदेश जारी

एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन जिलों के कलेक्टरों बदले, Once again a big administrative reshuffle, collectors of these districts changed

IAS Transfer: एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन जिलों के कलेक्टरों बदले, एक साथ इतने IAS अफसरों का ट्रांफसर आदेश जारी

IAS Transfer. File Photo

Modified Date: February 19, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: February 19, 2025 8:03 am IST

मुंबईः IAS Transfer महाराष्ट्र में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 9 IAS अफसरों का तबादला किया गया है। इनमें दो जिलों के कलेक्टर भी शामिल है। महाराष्ट्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

Read More: Raipur Firing Case : जीत का जश्न मना रहे थे कांग्रेस प्रत्याशी, DJ की तेज आवाज से नाराज हुआ शख्स, एयरगन से किया फायर 

IAS Transfer जारी आदेश के मुताबिक राज्य उत्पाद शुल्क, मुंबई के आयुक्त विजय सूर्यवंशी को स्थानांतरित करके संभागीय आयुक्त, कोकण संभाग, मुंबई के पद पर नियुक्त किया गया है। इस पद पर कार्यरत डॉ राजेश देशमुख को राज्य उत्पाद शुल्क का नया आयुक्त बनाया गया है। लीना बंसोड को आदिवासी विकास के आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह प्रबंध निदेशक ,महाराष्ट्र राज्य सहकारी आदिवासी विकास निगम नासिक के पद पर कार्यरत थी।

 ⁠

Read More : Water Crisis in Bhilai: शहर की आधी आबादी में आज से अगले तीन दिन नहीं होगी पानी की सप्लाई, ये इलाके रहेंगे प्रभावित

इन जिलों के कलेक्टर बदले

अहिल्यानगर और धाराशिव के कलेक्टर बदले गए हैं। अहिल्यानगर कलेक्टर पद पर कार्यरत सिद्धराम सलिमथ को स्थानांतरित करके चीनी पुणे के आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं धाराशिव कलेक्टर के पद पर कार्यरत डॉ सचिन ओमवासे को नगर आयुक्त सोलापुर नगर निगम के पद पर भेजा गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।