महाराष्ट्र के रायगढ़ में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 26 घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 26 घायल

महाराष्ट्र के रायगढ़ में बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 26 घायल
Modified Date: May 5, 2025 / 03:30 pm IST
Published Date: May 5, 2025 3:30 pm IST

मुंबई, पांच मई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक निजी बस के पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसा रविवार को कर्नाला में एक ढलान पर उस समय हुआ, जब बस मुंबई से कोंकण की ओर जा रही थी।

उन्होंने बताया कि ढलान पर चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन पलट गया। बस में कुल 49 यात्री सवार थे।

 ⁠

उन्होंने बताया कि राजापुर निवासी अमोल तलवाडेकर (30) की इस दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि 26 अन्य यात्री घायल हो गए।

अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था, लेकिन बाद में रायगढ़ पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में