ठाणे में ऑटो रिक्शा पानी के टैंकर से टकराया, एक व्यक्ति की मौत और दो घायल

ठाणे में ऑटो रिक्शा पानी के टैंकर से टकराया, एक व्यक्ति की मौत और दो घायल

ठाणे में ऑटो रिक्शा पानी के टैंकर से टकराया, एक व्यक्ति की मौत और दो घायल
Modified Date: September 15, 2025 / 09:26 am IST
Published Date: September 15, 2025 9:26 am IST

ठाणे, 15 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक ऑटो रिक्शा के सड़क पर खड़े पानी के टैंकर से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना रविवार आधी रात के आसपास नितिन कंपनी-कैडबरी जंक्शन रोड के पास हुई।

उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा की पानी के टैंकर से टक्कर होने के बाद तीन यात्री उसमें फंस गए। बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गए।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद फंसे हुए तीन यात्रियों को बाहर निकाला। उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां बबलू नाम के एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 56 और 29 वर्षीय दो अन्य लोगों को बेहतर उपचार के लिए मुंबई के सायन अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

दुर्घटना के कारण व्यस्त ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात अस्थायी रूप से बाधित हुआ, लेकिन क्षतिग्रस्त ऑटो रिक्शा को हटाने के बाद सामान्य स्थिति बहाल हो गई।

भाषा गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में