मुंबई-गोवा राजमार्ग पर ट्रक और बस की टक्कर में एक यात्री की मौत, 28 अन्य घायल

मुंबई-गोवा राजमार्ग पर ट्रक और बस की टक्कर में एक यात्री की मौत, 28 अन्य घायल

मुंबई-गोवा राजमार्ग पर ट्रक और बस की टक्कर में एक यात्री की मौत, 28 अन्य घायल
Modified Date: September 17, 2023 / 04:12 pm IST
Published Date: September 17, 2023 4:12 pm IST

मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) मुंबई-गोवा राजमार्ग पर रविवार तड़के राज्य परिवहन निगम की एक बस और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रायगढ़ पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हादसा तलेगांव गांव में मनगांव के पास उस वक्त हुआ, जब बस और ट्रक अगल-बगल चल रहे थे।

उन्होंने कहा, ”बस ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार डोम्बिवली निवासी विनोद तराले (38) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी वैष्णवी और 15 वर्षीय बेटा अथर्व गंभीर रूप से घायल हो गए।”

 ⁠

अधिकारी के मुताबिक, हादसे में नौ महिलाओं, तीन लड़कियों और पांच लड़कों सहित कुल 28 यात्रियों के घायल होने की खबर है।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के अधिकारियों ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की।

भाषा

अभिषेक पारुल

पारुल


लेखक के बारे में