ठाणे में कोविड-19 का एक नया मामला दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25 |

ठाणे में कोविड-19 का एक नया मामला दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25

ठाणे में कोविड-19 का एक नया मामला दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25

:   Modified Date:  January 25, 2023 / 11:09 AM IST, Published Date : January 25, 2023/11:09 am IST

ठाणे, 25 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 महामारी का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7,47,439 हो गई।

बुधवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामले का पता मंगलवार को चला।

स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में कोविड का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 25 है।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मंगलवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई और जिले में कोविड महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 11,969 पर स्थिर रही।

उन्होंने कहा कि अब तक 7,36,213 मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से उबर चुके हैं।

भाषा साजन साजन वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers