मीरा रोड में चेन झपटने में शामिल एक व्यक्ति को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया

मीरा रोड में चेन झपटने में शामिल एक व्यक्ति को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया

मीरा रोड में चेन झपटने में शामिल एक व्यक्ति को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया
Modified Date: February 1, 2025 / 02:57 pm IST
Published Date: February 1, 2025 2:57 pm IST

ठाणे, एक फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चेन झपटने की घटना के सिलसिले में पश्चिम बंगाल से एक 31 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अब्दुल शाहबाज अब्दुल नजीर को 16 जनवरी को मीरा रोड में हुई चोरी के मामले में इस सप्ताह की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के खिदरीपुर से गिरफ्तार किया गया था।

वरिष्ठ निरीक्षक अमर जगदाले ने बताया कि नजीर ने नया नगर इलाके में एक महिला से कथित तौर पर 43,000 रुपये मूल्य की सोने की चेन छीनी थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न सुरागों पर काम किया और सूचना मिली कि आरोपी पश्चिम बंगाल भाग गया है तथा फिलहाल खिदरीपुर में है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाइकिल और आभूषण बरामद कर लिए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुंबई के भायखला थाने में भी मामला दर्ज है।

भाषा

वैभव

वैभव


लेखक के बारे में