चंद्रपुर जिले में दो घटनाओं में एक महिला की मौत, पांच के डूबने की आशंका
चंद्रपुर जिले में दो घटनाओं में एक महिला की मौत, पांच के डूबने की आशंका
चंद्रपुर, 26 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में 22 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसकी दो बहनों समेत पांच अन्य के दो नदियों में डूब जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, चंद्रपुर शहर की 18 से 23 साल की तीन बहनें दोपहर में नहाने के लिए साओली तहसील में वैनगंगा नदी में उतरीं, लेकिन वे डूबने लगीं, जिसके बाद उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने शोर मचाया।
एक अधिकारी ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने तलाश शुरू की और कविता मंडल (22) का शव बाहर निकाल लिया, जबकि उसकी दो अन्य बहनों को ढूंढने के प्रयास जारी हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना में चुनाला गांव के तीन लोग राजुरा में वर्धा नदी में गहराई का अंदाजा लगाए बिना ही उतर गए और पानी में डूब गए।
उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के बावजूद शाम तक उनका पता नहीं चल सका।
भाषा
शुभम माधव
माधव

Facebook



