‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलिः प्रगति जगदाले

'ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलिः प्रगति जगदाले

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को सच्ची श्रद्धांजलिः प्रगति जगदाले
Modified Date: May 7, 2025 / 10:03 am IST
Published Date: May 7, 2025 10:03 am IST

पुणे, सात मई (भाषा) पहलगाम आतंकवादी हमले में अपने पति संतोष जगदाले को खोने वाली प्रगति जगदाले ने बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

जगदाले ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर के जरिये पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने हमारी भावनाओं को समझा। आतंकवादियों ने हमारा सिंदूर मिटाया, लेकिन आज मैं खुश हूं कि हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया।’

जगदाले ने कहा कि उन्हें पता था कि भारत पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेगा।

 ⁠

उनकी बेटी असावरी ने कहा, ‘भारत ने 15 दिनों के भीतर आतंकवादी हमले का जवाब दिया। मैं आभारी हूं और गर्व महसूस करती हूं कि हमारे सशस्त्र बलों ने हवाई हमलों के माध्यम से उचित जवाब दिया।’

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों में शामिल पुणे के कौस्तुभ गणबोटे की पत्नी संगीता ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘हम सभी इंतजार कर रहे थे कि भारत कब आतंकवादी हमले का बदला लेगा। आज, ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण हमले का उचित जवाब दिया।’

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में