विपक्ष ने अधिकारियों पर लगाया नामांकन पत्रों की जांच में पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप

विपक्ष ने अधिकारियों पर लगाया नामांकन पत्रों की जांच में पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप

विपक्ष ने अधिकारियों पर लगाया नामांकन पत्रों की जांच में पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप
Modified Date: January 1, 2026 / 01:09 pm IST
Published Date: January 1, 2026 1:09 pm IST

ठाणे, एक जनवरी (भाषा) ठाणे महानगर पालिका चुनाव के लिए कुछ उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज होने के बाद विपक्ष ने चुनाव अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राजन विचारे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अविनाश जाधव और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के जितेंद्र आव्हाड ने बुधवार रात मीडिया को संबोधित करते हुए ‘वागले एस्टेट’ क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी पर निशाना साधा।

विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि निर्वाचन अधिकारी ने वार्ड 16, 17 और 18 से चुनाव लड़ रहे शिवसेना (उबाठा), मनसे, वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) और निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर पक्षपातपूर्ण रवैया दिखाया।

 ⁠

मनसे और वीबीबीए नेताओं के अनुसार, कथित विसंगतियों के बावजूद शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार एकता भोइर और शिल्पा वाघ के नामांकन स्वीकार कर लिए गए।

‘वागले एस्टेट’ क्षेत्र को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत सत्तारूढ़ शिवसेना का गढ़ माना जाता है।

आव्हाड ने कहा, ‘‘ये अधिकारी सत्ताधारी दल के नौकर बन गए हैं और केवल उनके लिए काम कर रहे हैं।’’

मनसे की ठाणे शहर इकाई के अध्यक्ष रवि मोरे ने कहा कि उनकी पार्टी और प्रभावित उम्मीदवार बृहस्पतिवार को भूख हड़ताल शुरू करेंगे।

इस बीच, मुंब्रा क्षेत्र में एक और विवाद सामने आया, जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सुधीर भगत ने राकांपा (शरद चंद्र पवार) के उम्मीदवार मोरेश्वर किण्णे के नामांकन पर आपत्ति जताई।

भगत का दावा है कि किण्णे पहले अनधिकृत निर्माण के मामले में पार्षद पद गंवा चुके हैं।

भगत ने कहा कि दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने के बावजूद उनकी आपत्ति खारिज कर दी गई।

इधर, भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका में चुनाव अधिकारियों ने 1,033 नामांकन पत्रों की जांच की, जिनमें से 77 खारिज कर दिए गए। नवी मुंबई में दाखिल 956 नामांकन पत्रों की जांच के बाद 117 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित किया गया।

ठाणे, भिवंडी और नवी मुंबई सहित 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को होंगे, जबकि मतगणना अगले दिन होगी।

भाषा खारी शोभना

शोभना


लेखक के बारे में