नवी मुंबई के जेएनपीए में आयोजित योग सत्र में 10,000 लोगों ने किया योग

नवी मुंबई के जेएनपीए में आयोजित योग सत्र में 10,000 लोगों ने किया योग

नवी मुंबई के जेएनपीए में आयोजित योग सत्र में 10,000 लोगों ने किया योग
Modified Date: June 21, 2025 / 03:46 pm IST
Published Date: June 21, 2025 3:46 pm IST

ठाणे, 21 जून (भाषा) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नवी मुंबई के उरण स्थित जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (जेएनपीए) द्वारा आयोजित योग सत्र में लगभग 10,000 लोगों ने योग किया।

जेएनपीए भारत का सबसे बड़ा ‘कंटेनर’ बंदरगाह है।

जेएनपीए ने दावा किया कि शनिवार को आयोजित हुआ ‘योग संगम’ भारत का दूसरा सबसे बड़ा योग सत्र रहा।

 ⁠

इस बीच, ठाणे में योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, जिसमें केंद्रीय जेल के कैदियों ने भाग लिया।

ठाणे स्थित केंद्रीय जेल की अधीक्षक रानी भोसले ने बताया कि 20 महिला विचाराधीन कैदियों सहित 50 कैदियों ने शनिवार की सुबह योग आसन किया।

भोसले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम की योजना बनायी थी, लेकिन भारी बारिश के कारण अधिकारियों को एक हॉल के अंदर छोटा सत्र आयोजित करना पड़ा, जिसमें सीमित संख्या में ही लोग शामिल हो सकते थे।’’

नवी मुंबई के उरण में जेएनपीए ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘योग संगम’ नामक एक बड़े समारोह का आयोजन किया तथा इस संबंध में दावा किया कि यह भारत में दूसरा सबसे बड़ा योग सत्र रहा।

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के मार्गदर्शन में तथा आयुष मंत्रालय के सहयोग से जेएनपीए टाउनशिप में इस सत्र का आयोजन किया गया था, जिसका विषय ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’’ था।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया।

जेएनपीए अध्यक्ष उन्मेश वाघ, अधिकारी और कर्मचारी भी इस योग सत्र में शामिल हुए।

वाघ ने जेएनपीए टाउनशिप में 16,500 वर्ग मीटर में फैले एक पार्क का भी उद्घाटन किया, जिसे योग करने के लिए बनाया गया है।

भाषा प्रीति अमित

अमित


लेखक के बारे में