मणिपुर में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, 2 विमानों से लाए जाएंगे 150 से ज्यादा बच्चे

Rescue of children trapped in Manipur मणिपुर से दो विमानों में आंध्र प्रदेश के 150 से अधिक छात्र अपने राज्य लौटेंगे

मणिपुर में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार की बड़ी तैयारी, 2 विमानों से लाए जाएंगे 150 से ज्यादा बच्चे

Rescue of children trapped in Manipur

Modified Date: May 8, 2023 / 12:11 pm IST
Published Date: May 8, 2023 11:41 am IST

Rescue of children trapped in Manipur: अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने हिंसाग्रस्त मणिपुर में फंसे राज्य के कम से कम 157 छात्रों को राज्य वापस बुलाने के लिए सोमवार को दो विशेष विमानों का इंतजाम किया। विमान हैदराबाद और कोलकाता में उतरेंगे और सरकार ने वहां से इन छात्रों को राज्य लाने के लिए व्यवस्था की है। सरकार के अनुसार, आंध्र प्रदेश से 160 छात्र पूर्वोत्तर के राज्य में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय जैसे विभिन्न संस्थानों में पढ़ाई कर रहे थे।

Rescue of children trapped in Manipur: राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि दिल्ली में आंध्र प्रदेश भवन में स्थापित नियंत्रण कक्ष ने छात्रों के बारे में पता लगाया। इसके बाद आंध्र प्रदेश भवन से अधिकारियों की एक टीम को कोलकाता में छात्रों को लेने तथा हैदराबाद के विमान में उन्हें बैठाने में मदद के लिए कोलकाता में तैनात किया गया। तेलंगाना में हैदराबाद हवाई अड्डे से आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बसें इन छात्रों को राज्य में उनके संबंधित गृह नगर ले जाएंगी।

ये भी पढ़ें- 7वीं पास उम्मीदवार के लिए बड़ी खबर, हजारों पदों पर निकली बंपर भर्ती, फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा सिलेक्शन

 ⁠

ये भी पढ़ें- मुंबई में इस दिन होने जा रहा राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन, विधानसभा अध्यक्ष ने दी जानकारी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...