मंत्री के बंगले के पास मिले लावारिस बैग से दहशत फैली, बाद में निकले जूते और कपड़े
मंत्री के बंगले के पास मिले लावारिस बैग से दहशत फैली, बाद में निकले जूते और कपड़े
मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई में एक मंत्री के बंगले के पास रविवार को एक लावारिस बैग मिलने से दहशत फैल गई और बाद में पुलिस ने पता लगाया कि एक अमेरिकी नागरिक ने इसे छोड़ दिया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे तब सामने आई, जब मरीन ड्राइव इलाके में मंत्री नितेश राणे के बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को पास पड़े एक लावारिस बैग के बारे में सूचना दी।
एक अधिकारी ने बताया कि मरीन ड्राइव थाने के कर्मियों के साथ बम निरोधक बल की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके को घेर लिया।
अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को बैग के अंदर एक जोड़ी जूते, कपड़े, आदि मिले।
उन्होंने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने बैग के मालिक का पता लगाया जो करीब 40 वर्ष का एक अमेरिकी नागरिक था। उस समय तक वह गोवा पहुंच चुका था।
अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह मरीन ड्राइव इलाके के एक होटल में रुका था। रविवार तड़के गोवा जाने से पहले उसने मंत्री के बंगले के पास बैग रख दिया और उसमें एक नोट छोड़ा जिस पर लिखा था, ‘जूते और कपड़े मुफ्त हैं। कोई भी ले जा सकता है।’
भाषा
शुभम अविनाश
अविनाश

Facebook


