ठाणे, 29 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बृहस्पतिवार को भारी बारिश के कारण एक सुरक्षा दीवार का एक हिस्सा गिर गया। ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वहीं, खराब मौसम के कारण एक किशोर की तलाश का काम भी बाधित हो गया जो पिछले दिन नाले में गिर गया था।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि अपराह्न करीब डेढ़ बजे रेलादेवी पाड़ा में एमआईडीसी कॉलोनी में दीवार गिरने की इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
अधिकारी ने कहा कि जो दीवार ढही उसका क्षेत्रफल 45 फुट लंबा और आठ फुट चौड़ा था।
उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की बैरिकेडिंग कर दी है और खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके दीवार के शेष हिस्से के बारे में टीएमसी द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
यासीन तड़वी ने कहा कि इस बीच, बुधवार रात दिवा में एक नाले में गिरे 16 वर्षीय लड़के की तलाश सुबह फिर से शुरू हुई, लेकिन समुद्र में ऊंचे ज्वार के कारण इसमें बाधा आई।
उन्होंने कहा, ‘‘ मौसम ठीक होने के बाद लड़के की तलाश दोबारा शुरू की जाएगी। ’’
भाषा रवि कांत माधव
माधव