अकोला जिले में ट्रेन के नीचे फंसे यात्री को बचाया गया
अकोला जिले में ट्रेन के नीचे फंसे यात्री को बचाया गया
अकोला, 16 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला जिले में 50 वर्षीय एक यात्री ट्रेन से उतरते समय फिसल कर नीचे गिर गया जिससे वह घायल हो गया। रेलवे पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम करीब 4.20 बजे मूर्तिजापुर रेलवे स्टेशन पर हुई।
उन्होंने बताया कि मुश्ताक खान मोइन खान प्लेटफार्म नंबर दो पर पुणे-अमरावती ट्रेन से उतर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया और वे ट्रेन के नीचे फंस गए।
अधिकारी ने बताया कि रेलवे पुलिस ने स्थानीय बचाव दल की मदद से घायल यात्री को बाहर निकाला। यात्री को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए गैस कटर से ट्रेन का ‘फुटबोर्ड’ हटाया गया।
उन्होंने बताया कि यात्री के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। खान को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा अविनाश मनीषा
मनीषा

Facebook



