पवन कल्याण ने अपने घायल बेटे से सिंगापुर के अस्पताल में मुलाकात की

पवन कल्याण ने अपने घायल बेटे से सिंगापुर के अस्पताल में मुलाकात की

पवन कल्याण ने अपने घायल बेटे से सिंगापुर के अस्पताल में मुलाकात की
Modified Date: April 9, 2025 / 01:20 pm IST
Published Date: April 9, 2025 1:20 pm IST

अमरावती, नौ अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने अपने सबसे छोटे बेटे मार्क शंकर से सिंगापुर के एक अस्पताल में मुलाकात की, जहां दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश के एक स्कूल में आग लगने की घटना से झुलसने के बाद मार्क का इलाज किया जा है। जनसेना पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आग की घटना में झुलसने और धुंए के कारण फेफड़ों की जटिलताओं की वजह से मार्क को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मार्क शंकर की हालत में लगातार सुधार हो रहा है।

 ⁠

हैदराबाद से मंगलवार रात सिंगापुर पहुंचने के बाद कल्याण सीधे अस्पताल गए, जहां उन्होंने अपने बेटे से मुलाकात की।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘धुएं के कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन करने के लिए परीक्षण किए जा रहे हैं और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।’’

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शंकर को बुधवार सुबह आपातकालीन वार्ड से एक निजी कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया और चिकित्सकों ने कहा कि अगले तीन दिनों तक चिकित्सा निगरानी के साथ उनके परीक्षण जारी रहेंगे।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में